Monday, July 21, 2025
27.8 C
Raipur

CG NEWS : स्कूल में पति और देवर का मनाया बर्थडे, अधीक्षिका को DPI ने किया सस्पेंड, शिकायतकर्ता की हत्या ने मामले को उलझाया

CG NEWS : गरियाबंद। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, गरियाबंद की अधीक्षिका अमिता मेढे को छात्रावास संचालन में लापरवाही, नियमों की अनदेखी और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस वक्त और भी संवेदनशील हो गई जब सामने आया कि शिकायत करने वाली महिला नगर सैनिक की हत्या से भी इस पूरे मामले का संबंध जुड़ता है।

CG NEWS : जांच में खुली लापरवाही की परतें

CG NEWS : फरवरी 2025 में अधीक्षिका के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद कलेक्टर ने दो डिप्टी कलेक्टरों की जांच टीम गठित की थी। रिपोर्ट में सामने आया कि अमिता मेढे ने छात्रावास परिसर में पुरुषों को प्रवेश की अनुमति दी, और अपने पति और देवर का जन्मदिन वहीं मनाया। साथ ही, विद्यालय की सामग्री खरीद में भी नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिससे आर्थिक गड़बड़ियों की पुष्टि हुई।

CG NEWS : शिकायतकर्ता की हत्या ने बढ़ाई गंभीरता

CG NEWS : इस मामले को और गंभीर बना दिया महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की हत्या ने, जिसने विद्यालय की अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई थी। 12 अप्रैल को ओमिका की हत्या हो गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि अधीक्षिका अमिता मेढे ने ओमिका के पति को भड़काया, जिससे आरोपी सोहन साहू (ओमिका का पति) ने उसकी हत्या कर दी।

CG NEWS : ओमिका और सोहन ने करीब 10 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और जीवन सामान्य था। परिजनों का कहना है कि अधीक्षिका से विवाद के बाद हालात अचानक बदले और इस त्रासदी की नींव पड़ी।

CG NEWS : जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर की अनुशंसा पर लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने निलंबन आदेश जारी करते हुए अमिता मेढे को पद से हटाया। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच भी शुरू कर दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, जानें इसके फायदे…..

WhatsApp : अगर आप रोज़ाना WhatsApp पर ढेर सारे...

Related Articles

Popular Categories