रायपुर। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने लंबे इंतजार के बाद 259 सहायक प्राध्यापकों को पदोन्नत कर प्राध्यापक बना दिया है। इस निर्णय से राज्यभर के शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Chhattisgarh News : प्रमोशन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की अनुशंसा के बाद पूरी की गई। जारी आदेश के अनुसार विभिन्न विषयों और संकायों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों को उनके अनुभव और पात्रता के आधार पर प्राध्यापक के पद पर पदोन्नति दी गई है।