Balaghat News : बालाघाट : बालाघाट जिले के किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम मौदा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी माँ ने अपनी ही कोख से जन्मी 03 माह की पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी।
Balaghat News : शुरुआती जाँच में यह सामने आया कि आरोपिया दीपाली के पति का निधन नवम्बर 2024 में हो गया था, जिसके बाद से वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। रात में दीपाली ने अपनी सास को बताया कि बच्ची दूध नहीं पी रही है और वह हिल-डुल भी नहीं रही है। सास द्वारा चेक करने पर पाया गया कि बच्ची का शरीर ठण्डा पड़ चुका है।
Balaghat News : इस पर दीपाली ने स्वीकार किया कि उसने स्वयं गला दबाकर बच्ची की हत्या की है। सुबह जब यह जानकारी पड़ोस में रहने वाले परिवारजनों को मिली तो उन्होंने तत्काल थाना किरनापुर को सूचना दी । आरोपिया दीपाली मते को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रहे हैं, जिससे कि घटना के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया जा सके। साथ ही आरोपिया की मानसिक स्थिति, पारिवारिक तनाव तथा अन्य सामाजिक पहलुओं की भी गंभीरता से जाँच की जा रही है।