Viral Video : शादियों को यादगार बनाने की होड़ में अब आम रस्में भी जोखिम भरे स्टंट और बेतुके प्रदर्शन में तब्दील होती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल एक वीडियो ने फिर इस प्रवृत्ति पर बहस छेड़ दी है।
Viral Video : वीडियो में शादी समारोह के दौरान कुछ ऐसा करतब किया गया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। ना सिर्फ दुल्हन की एंट्री में भव्यता दिखाई गई, बल्कि जयमाला के मंच को भी इस कदर डिजाइन किया गया कि वह किसी फिल्मी सीन से कम न लगे। हालांकि, इस भव्यता के बीच असुरक्षा और बेहूदगी की हदें भी पार होती दिखाई दीं।
लोगों का कहना है कि ऐसे अति-प्रदर्शन से शादी की गरिमा तो कम होती ही है, साथ ही जान-माल का खतरा भी बढ़ जाता है। बीते कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से शादी समारोहों में हादसों की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें जान तक चली गई।
अब यह वायरल वीडियो सवाल खड़ा कर रहा है — क्या शादियों में दिखावे की यह दौड़ थम पाएगी? क्या हमारे समाज को फिर से सादगी की ओर लौटने की ज़रूरत नहीं है?
विशेषज्ञ भी मानते हैं कि भव्यता के नाम पर जान जोखिम में डालना न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि सामाजिक समझ की गिरावट का संकेत भी है।