सिवनी: सिवनी (मध्यप्रदेश) जिले के केवलारी नगर में दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। पुराने विवाद के चलते परासपानी के रहने वाले दो युवकों की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और केवलारी बस स्टैंड स्थित शराब दुकान में आग लगा दी। हालात बिगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। वर्तमान में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।
आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही घटना के कारणों की भी गहन जांच जारी है।