Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

पत्नी की जुदाई ने ली जान, कोरबा में युवक ने की खुदकुशी

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उरगा थाना क्षेत्र के उमरेली गांव में 35 वर्षीय युवक जगन्नाथ यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में था, क्योंकि उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ मायके चली गई थी और लौटकर नहीं आई थी।

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के माता-पिता, जो रायगढ़ जिले के खरसिया में एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, 17 मई को लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां अंदर जगन्नाथ का शव पंखे से लटका हुआ मिला।

मृतक के पिता मिठाई लाल यादव ने बताया कि जगन्नाथ उनका इकलौता बेटा था। उरगा थाना प्रभारी अजय कुमार पांडे के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories