दुर्ग: छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है। एक लग्जरी एसयूवी, जिस पर लाल-नीली बत्ती लगी थी और जो रायपुर पासिंग थी, से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की भारी खेप पकड़ी गई है। इस तस्करी की भनक मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
धमधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 15 और 16 अप्रैल की दरम्यानी रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध नेक्सॉन कार में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एएसपी (ग्रामीण) अभिषेक झा के निर्देश पर एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस टीम जब ग्राम ठेकला की ओर बढ़ी तो उन्होंने एक नेक्सॉन कार (CG 04 MD 2018) को लाल-नीली बत्ती के साथ संदिग्ध हालत में जाते देखा।
पुलिस की गाड़ी को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की और कार को तेज रफ्तार में जालबांधा रोड होते हुए मुड़पार बस्ती की ओर ले गया। बस्ती में कार अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से जा टकराई। पुलिस को पास आता देख चालक मौके से फरार हो गया।
कार की तलाशी लेने पर पुलिस को अंदर से अंग्रेजी शराब से भरे 13 बॉक्स मिले, जिनमें प्रत्येक में 180 एमएल की 50-50 बोतलें थीं। खास बात यह रही कि शराब की बोतलों पर “FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY” लिखा था और उनमें मध्य प्रदेश आबकारी विभाग के बारकोड लगे हुए थे।
जप्त शराब की कुल कीमत करीब 87,750 रुपये आंकी गई है, जबकि जब्त कार की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है और यह जांच कर रही है कि शराब मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में किस उद्देश्य से लाई जा रही थी।
यह मामला न केवल अवैध तस्करी का है, बल्कि सरकारी तंत्र के प्रतीकों के दुरुपयोग का भी गंभीर उदाहरण बन गया है। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।