रायपुर। Raipur Railway Station : राजधानी के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक की लाश दुकान के सामने फांसी पर झूलती मिली, लेकिन नज़ारा हैरान कर देने वाला था—ना कोई उसे देखने गया, ना किसी ने पुलिस को बुलाया। मानो जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग उस युवक की लाश के पास से गुजर रहे हैं, लेकिन कोई रुककर पूछताछ करना तो दूर, देखने तक नहीं रुक रहा। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है और पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम और जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।
सवाल यह नहीं कि युवक कौन था—बल्कि सवाल यह है कि क्या हम इतने संवेदनहीन हो चुके हैं कि किसी की मौत भी अब हमें झकझोरती नहीं? राजधानी के बीचोंबीच दिनदहाड़े ऐसी घटना होना और किसी का ध्यान ना जाना, शहर की चेतना और संवेदना दोनों पर सवाल खड़े करता है।