इंदौर | Indore Breaking : इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ईमेल के ज़रिए मिली है, जो दो दिन पहले आई धमकी जैसी ही है। मेल मिलते ही पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) और डॉग स्क्वॉड के साथ स्टेडियम पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अब तक सर्चिंग में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस और साइबर सेल मिलकर धमकी भेजने वाले ईमेल की ट्रैकिंग में जुट गए हैं। दो दिन में दो बार धमकी मिलने से खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। यह मामला सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर माना जा रहा है।