भोपाल | Bhopal Crime News : भोपाल के खजूरी थाना अंतर्गत वन वाइट रेस्टोरेंट में कुक ने वेटर की खाना बनाने वाले पलटे से हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि दोनों के चिकन रोस्ट को को लेकर विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ा कि कुक ने वेटर को सर में लोहे का पलटा मार दिया जिससे उसकी वहीं पर ही मौत हो गई।खजूरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वेटर का काम करने वाले समीर खान को वहीं के कुक राजा नागर के बीच में चिकन रोस्ट लेकर विवाद हुआ। होटल संचालक धर्मेश नगर ने बताया कि ने बताया कि कुक राजा नागर अंदर खाना बना रहा था और समीर अंदर खाना लेने के लिए गया, दोनों के बीच पहले तू-तू में-में हुई और इसके बाद कुक ने वेटर को सिर में खाना बनाने वाले पलटा से वार कर दिया। जिससे वेटर वही गिर गया और उसके सिर में से खून निकलने लगा होटल संचालक का भाई दोनों के बीच में विवाद को देखकर वहां पहुंचा तो कुक वहीं खड़ा मिला इसके बाद होटल संचालक ने 108 को फोन करके मौके पर बुलाया 108 के चिकित्सकों ने वेटर को मृत घोषित कर दिया खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वह मौके पर पहुंची और मृतक को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार
Popular Categories