Mirzapur News : सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रा के बीच मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ टिकट लेने की मामूली बात पर कुछ कांवड़ियों ने एक सीआरपीएफ जवान को बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे आम लोगों में आक्रोश है और पुलिस महकमा हरकत में आ गया है।
क्या है मामला?
शनिवार सुबह क़रीब 9:30 बजे, सावन माह में बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों का एक दल ब्रह्मपुत्र मेल से यात्रा कर रहा था। यात्रा से पहले मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर कांवड़िए टिकट लेने पहुंचे। उसी समय सीआरपीएफ में तैनात जवान गौतम कुमार भी टिकट लेने के लिए काउंटर पर आया। गौतम कुमार, देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव का निवासी है और फिलहाल मणिपुर में तैनात है। कांवरियों और जवान के बीच पहले टिकट लेने को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।
लात-घूंसे और भगदड़
विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। स्टेशन पर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। टिकट काउंटर पर अन्य यात्री भी घबरा गए। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखी जा सकती है।
फोर्स पहुंची मौके पर, तीन कांवड़िए गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के एएसआई प्रदीप कुमार पाल और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे। कांवड़ियों से जवान को छुड़ाया गया और मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
- सत्यम (निवासी: फतहां, शहर कोतवाली क्षेत्र)
- अभिषेक साहू (निवासी: फतहां)
- अभय तिवारी (निवासी: कजरहवा पोखरा)
तीनों को आरपीएफ थाने लाकर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
सीआरपीएफ जवान को भेजा गया मणिपुर
मारपीट का शिकार बने जवान गौतम कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर रवाना कर दिया गया, जहाँ उन्हें ड्यूटी जॉइन करनी थी। फिलहाल जवान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
वीडियो वायरल – सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, आमजन और सोशल मीडिया यूज़र्स ने कांवड़ यात्रा की मर्यादा और अनुशासन पर सवाल उठाए। कांवड़ यात्रा जहां आस्था और श्रद्धा का प्रतीक मानी जाती है, वहीं इस तरह की घटनाएं उसकी छवि को धूमिल करती हैं।
प्रशासन सतर्क
रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सावन यात्रा के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। कांवड़ियों की पहचान और रूट ट्रैकिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।