Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

CG NEWS:सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के बैनर तले कराओके पर पुराने गीतों की, व्हाईट हाउस में सजी महफिल

CG NEWS: गौरी शंकर गुप्ता : घरघोड़ा : गुरु तेग बहादुर शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह भोगल के नेहरू नगर स्थित व्हाइट हाउस में मंगलवार को गीतकारों की महफ़िल सजी , एक शाम सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में कराओके के माध्यम से किशोर दा , रफी साहब , मन्नाडे और कुमार शानू के गीतों पर अनेक सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। देर रात तक चले संगीत के इस आयोजन में नए चेहरों को भी अवसर दिया गया। सदा बाहर गीतों की शानदार प्रस्तुति श्रोताओं के दिलों तक पहुंची , कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान श्री भोगल ने अपनी ओर से हाईटेक साउंड सिस्टम देने की घोषणा की। उन्होंने पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए दोस्तों के साथ हास-परिहास और संगीत में डूबने चाह पर विस्तार से चर्चा की , उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक साउंड सिस्टम से संगीत से जुड़ने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए कराओके से बड़ी मदद मिलेगी। श्री भोगल ने सोशल फोरम की सराहना करते हुए आयोजन का श्रेय अपने मित्र एवं फोरम के प्रदेश अध्यक्ष गनपत चौहान को दिया।

CG NEWS:व्यक्ति के जीवन में संगीत का अपना अलग महत्व : चौहान

CG NEWS:सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष गनपत चौहान ने व्यक्ति के जीवन मे संगीत के महत्व पर उन्होंने कहा कि युवाओं में टेलेंट की कमी नही है ; मगर समुचित साधन-संसाधन के अभाव के चलते उन्हें सफलता की लंबी छलांग लगाने से रह जाते हैं। श्री भोगल के सेवाभाव और सामाजिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने संगीत के क्षेत्र में युवाओं को आगे लाने के लिये निजी तौर पर जो अत्याधुनिक साउंड सिस्टम दिए हैं , उनसे युवाओं को संगीत की साधना में मदद मिलेगी और संगीत घर-घर पहुंचेगा।

CG NEWS: उक्त अवसर पर नेहरू नगर वार्ड के पार्षद कार्तिक यादव, आईआईटी के प्राचार्य पीके नायडू,शिक्षक द्वय अभ्युदय तिवारी,किट्टु सोहल,लक्ष्मण श्रीवास, वीरेन्द्र वर्मा, अभिजीत मिश्रा, रितेश नाथ, कृष्ण कुमार शुक्ला, मनोज यादव, बब्लू राजपूत, मनमोहन देवांगन सहित अनेकों सदस्यों की उपस्थिति रही !

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Uttarakhand helicopter crash : प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आई रोटर ब्लेड और फाइबर केबल की टक्कर

Uttarakhand helicopter crash : देहरादून। उत्तराखंड के गंगनानी में बीते...

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories