सालासर, 17 जुलाई 2025: राजस्थान के चुरू जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में आज गुरुवार को प्रातः 5:00 बजे भगवान हनुमानजी की मंगल आरती विधिवत रूप से संपन्न हुई। आरती के दौरान मंदिर परिसर में ‘जय श्री बालाजी’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
गर्मी के मौसम में मंदिर का खुलने का समय सुबह 4:00 बजे निर्धारित है, जिसके बाद आरती की तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। आज की मंगला आरती में देशभर से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया और अपने जीवन में सुख-शांति की कामना की।
मंदिर प्रशासन द्वारा आरती की संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से की गई थी। फूलों और दीपों से सजाए गए गर्भगृह में बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
आरती के उपरांत प्रसाद वितरण और दर्शन का क्रम जारी रहा। आज दिनभर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ की संभावना जताई जा रही है।