रायपुर | CG Raipur : छत्तीसगढ़ सरकार ने दृष्टि और श्रवण बाधित बच्चों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में दो विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो रायपुर और बिलासपुर के सरकारी विशेष विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके घर से स्कूल और वापस लाने का काम करेंगी।
यह बस सेवा इन बच्चों के लिए केवल एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि एक आत्मनिर्भर और समावेशी जीवन की ओर कदम है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सेवा बच्चों की शिक्षा को निरंतरता देने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी। यह पहल उन माता-पिता के लिए भी राहत लेकर आई है, जिनके लिए बच्चों की दैनिक आवाजाही एक बड़ी चुनौती थी।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा तक पहुंच सभी बच्चों का अधिकार है और शारीरिक बाधाएं कभी भी इसके आड़े नहीं आनी चाहिए। रायपुर और बिलासपुर के सैकड़ों बच्चों को अब एक सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा का अवसर मिलेगा।
क्या आप इसके लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट कैप्शन भी चाहते हैं?