ग्वालियर | Gwalior News : ग्वालियर नगर निगम की जनसुनवाई इस बार हंगामे की भेंट चढ़ गई। आदित्यपुरम इलाके में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर पहुंचे लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब अधिकारियों ने उनकी बात सुनने की बजाय जनसुनवाई कक्ष से निकलकर अपनी कुर्सियां छोड़ दीं और भाग खड़े हुए।
Gwalior News : जनसुनवाई में आए स्थानीय लोगों का कहना था कि क्षेत्र में बारिश के दौरान जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, कई बार शिकायतें की गईं लेकिन नगर निगम के अफसरों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जब समाधान नहीं मिला तो लोग कक्ष के भीतर ही जमीन पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी लगातार यही कहते रहे कि जब तक समस्या का हल नहीं मिलेगा, वे यहीं डटे रहेंगे।
हंगामे के बाद जनसुनवाई का पूरा माहौल बिगड़ गया और नगर निगम के सभी अधिकारी वहां से चले गए। इससे आक्रोशित लोग और भी नाराज हो गए और जनसुनवाई को दिखावा करार देते हुए मायूस होकर लौटे। इस पूरे घटनाक्रम ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और जनसुनवाई की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं आदित्यपुरम के रहवासी अब एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।