Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

BIG NEWS : बेमेतरा में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला, पथराव से कार का शीशा टूटा, बाल-बाल बचे जनप्रतिनिधि

BIG NEWS : रायपुर/बेमेतरा | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरंग से बीजेपी विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। घटना में कार का अगला शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि विधायक खुशवंत साहेब इस हमले में बाल-बाल बच गए।

Arang MLA Guru Khuswant Saheb
Arang MLA Guru Khuswant Saheb

नवागढ़ से लौटते समय हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, विधायक शनिवार को बेमेतरा के नवागढ़ में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर स्थित अपने निवास लौट रहे थे। रास्ते में चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच स्थित बाईपास रोड पर अचानक उनकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए जोरदार पत्थरबाजी की गई। हमले की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पत्थर सीधे कार के सामने के शीशे से टकराए, जिससे वह चकनाचूर हो गया। यदि वाहन की गति थोड़ी धीमी होती या पत्थर थोड़ी ऊंचाई से आता, तो गंभीर चोट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।

पुलिस जांच में जुटी, संदिग्धों की तलाश जारी
विधायक के स्टाफ ने घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हमला किसी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था या शरारती तत्वों की हरकत। लेकिन चूंकि मामला एक जनप्रतिनिधि से जुड़ा है, लिहाज़ा पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच को प्राथमिकता पर ले रही है।

राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आक्रोश
घटना के बाद सतनामी समाज के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। कई नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही विधायक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
एक सक्रिय विधायक और समाज के प्रतिष्ठित संत पर सार्वजनिक मार्ग में इस तरह का हमला होना राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। यह घटना दर्शाती है कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर और अधिक सख्ती की जरूरत है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Uttarakhand helicopter crash : प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आई रोटर ब्लेड और फाइबर केबल की टक्कर

Uttarakhand helicopter crash : देहरादून। उत्तराखंड के गंगनानी में बीते...

World Test Championship : 41 साल बाद जो भारत के हिस्से आ सकता था, वो मौका अब किसी और को मिल गया! जानिए ICC...

World Test Championship :लंदन/सिंगापुर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने...

Related Articles

Popular Categories