Kondagaon Crime :माकड़ी /कोंडागांव : कोंडागांव के माकड़ी क्षेत्र के मगेदा जंगल में 30 जून को मिले युवक के अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान धर्मवीर नेताम (33), निवासी धमतरी, के रूप में हुई। जेब से मिली जली हुई अस्पताल पर्ची के आधार पर पुलिस को सुराग मिला। जांच में सामने आया कि धर्मवीर की पत्नी रवीना नागरची और उसके प्रेमी विदेश मरकाम ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
Kondagaon Crime : आरोपी ने इलाज के बहाने धर्मवीर को तमिलनाडु से उड़ीसा के रायघर लाकर शराब पिलाई और जंगल में क्रिकेट बैट से उसकी हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए शव जलाने की कोशिश की गई, लेकिन बारिश से शव नहीं जल सका। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट बैट भी जब्त कर लिया है।