Datia News : दतिया : दतिया जिले के इंदरगढ़ नगर के दालमिल रोड पर नवनिर्मित भुजरिया तलाव में तीन बच्चियों के डूबने से दर्दनाक मौत, नगर के दालमिल रोड पर स्थित भुजरिया तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों ( टीना, अरुणा और नतासा आदिवासी नामक बच्चियों की मौत।मौके पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस ने तालाब से निकलवाएं शव। सेनपुरा डेरा की निवासी हैं तीनों बच्चियां। मसाला बेचने का काम करते हैं तीनों बच्चियां के मां बाप।।। यह तालाब हाल ही में इंदरगढ़ नगर परिषद द्वारा बनवाया जा रहा था, लेकिन अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। यह घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ नगर की है.
Datia News : जहां कलेक्टर ने पहले ही तालाब पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए थे। भारी बारिश से लबालब भरे तालाब में बच्चियों की मौत ने नगर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। इस घटना से इंदरगढ़ नगरवासियों में नगर प्रशासन और नगर परिषद के प्रति रोष व्याप्त है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Datia News : पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पहले भड़ौल ग्राम में भी तालाब में डूबने से दो बच्चियों को मौत हो चुकी थी,फिर भी प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ था?