CG NEWS : रायपुर | डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और आसपास के इलाकों में अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना काल के दौरान बंद की गई लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे ने 15 जुलाई से इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस फैसले से गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़, बालाघाट, तूमसर रोड जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों के हजारों यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। लोकल ट्रेनों का फिर से संचालन होने से कम किराए में यात्रा का विकल्प उपलब्ध होगा और निजी वाहनों तथा बसों पर निर्भरता भी घटेगी।
CG NEWS Read More : Bank Holiday : बैंक में जरूरी काम है – पहले जानिए जुलाई में कब खुला रहेगा या नहीं आपका ब्रांच
कोरोना के कारण बंद हुआ था संचालन
कोविड महामारी के दौरान पूरे देश में ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ था। लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने से डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। यह मुद्दा लगातार उठाया गया था।
किन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, 15 से 17 जुलाई के बीच निम्न रूटों पर लोकल ट्रेनें पुनः शुरू की जाएंगी:
- गोंदिया – कटंगी मेमू
- रायपुर – डोंगरगढ़ मेमू
- रायपुर – गेवरा रोड मेमू
- तूमसर रोड – बालाघाट डेमू
कुल 13 मेमू और डेमू ट्रेनें फिर से नियमित रूप से चलेंगी।
CG NEWS Read More : IND vs ENG 3rd Test Day 3 : लॉर्ड्स में मुकाबला टक्कर का, बुमराह की धार के बाद अब राहुल-पंत की जोड़ी पर भारत की उम्मीदें
यात्रियों को क्या फायदा होगा
- कम किराए में यात्रा का विकल्प
- विद्यार्थियों, मजदूरों और नौकरीपेशा लोगों को सीधी राहत
- ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों से शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर
- बसों और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर निर्भरता कम होगी
रेलवे द्वारा इन रूटों पर ट्रेनों के संचालन की तकनीकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सभी ट्रेनों का संचालन 17 जुलाई तक बहाल कर दिया जाएगा।