मुंबई | Alia Bhatt : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इन दिनों उनकी वजह से एक और चेहरा सुर्खियों में है—उनकी हमशक्ल, जो अब एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं असम की रहने वाली सेलेस्टी बैरागी की, जिनकी शक्ल और मुस्कान आलिया भट्ट से इतनी मेल खाती है कि लोग उन्हें देख कर चौंक जाते हैं।
Alia Bhatt : सेलेस्टी ने सोशल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपनी आलिया जैसी डिंपल वाली स्माइल और मासूमियत के कारण लाखों फॉलोअर्स बना लिए। रील्स के जरिए पहचान बनाने वाली सेलेस्टी ने जल्द ही टीवी इंडस्ट्री में एंट्री कर ली और स्टार प्लस के शो ‘उड़ती का नाम रज्जो’ में लीड रोल पाकर सबका दिल जीत लिया।
हालांकि आलिया की हमशक्ल होने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी झेलना पड़ा, लेकिन सेलेस्टी ने अपने टैलेंट से यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ किसी की परछाईं नहीं, बल्कि खुद में एक उभरता सितारा हैं। उन्हें MX Player की ‘Karate Girls’ और Amber Girls School के सीजन 2 में भी देखा गया है, साथ ही कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी उनकी मौजूदगी रही है।
वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और ब्रांड्स के साथ कोलैब कर वह सोशल मीडिया से भी लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं। अब आलिया भट्ट की फिल्मों के साथ-साथ उनकी ‘हमशक्ल’ सेलेस्टी की पॉपुलैरिटी भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कौन जानता है, कल को यह चेहरा भी बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार बन जाए!