MP NEWS : भोपाल: भोपाल के खजूरी सड़क इलाके में देर रात बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब चिरायु मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स नशे में धुत होकर क्षेत्र में उत्पात मचा रहे थे, जिससे नाराज ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया।
MP NEWS : सूचना मिलने पर खजूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक जारी रही। हालात ऐसे रहे कि सैकड़ों ग्रामीणों और स्टूडेंट्स के बीच पुलिसकर्मी मूक दर्शक बनकर खड़े रह गए।