Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Pt. Ravishankar Shukla University : छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ MA इन विमेन एंड जेंडर स्टडीज कोर्स, लैंगिक समानता की दिशा में बड़ा कदम

Pt. Ravishankar Shukla University : रायपुर। छत्तीसगढ़ ने महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में MA इन विमेन एंड जेंडर स्टडीज पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। यह दो वर्षीय (चार सेमेस्टर) मास्टर डिग्री कोर्स विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा संचालित किया जाएगा। यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो महिलाओं और जेंडर आधारित सामाजिक मुद्दों को गहराई से समझना चाहते हैं। पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक अध्ययन के साथ-साथ फील्ड वर्क, केस स्टडीज़ और रिसर्च प्रोजेक्ट शामिल होंगे।

कोर्स विवरण:
कोर्स अवधि: 2 वर्ष (4 सेमेस्टर)
वार्षिक फीस: ₹4000
सीटें: 20
एडमिशन प्रक्रिया: शुरू हो चुकी है

इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को लैंगिक असमानता, महिला अधिकारों, संबंधित विधियों, सामाजिक न्याय, नीति निर्माण और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है जिससे वे इन क्षेत्रों में गहराई से कार्य कर सकें।

MA इन विमेन एंड जेंडर स्टडीज कोर्स पूरा करने के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं जैसे कि:

महिला एवं बाल विकास विभाग
गैर-सरकारी और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं
काउंसलिंग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, कुटुंब न्यायालय
शैक्षणिक संस्थान और रिसर्च
मीडिया और जेंडर रिपोर्टिंग

इसके अलावा विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा पहले से दो प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं:

  1. सर्टिफिकेट इन विमेन लॉ एंड जेंडर जस्टिस

  2. कम्युनिटी बेस्ड पार्टीसिपेटरी रिसर्च (यूनेस्को सहयोग से)

इन कोर्स की फीस ₹2500 है और प्रत्येक में 20 सीटें उपलब्ध हैं। ये कोर्स छात्रों को विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का अवसर प्रदान करते हैं। तीनों पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सीटें सीमित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र आवेदन कर सकते हैं और लैंगिक अध्ययन के क्षेत्र में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

World Test Championship : 41 साल बाद जो भारत के हिस्से आ सकता था, वो मौका अब किसी और को मिल गया! जानिए ICC...

World Test Championship :लंदन/सिंगापुर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने...

Related Articles

Popular Categories