Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

America News : 100 देशों पर अमेरिका का 10% टैरिफ लागू, भारत की एक्सपोर्ट इंडस्ट्री पर मंडरा रहा खतरा, जानिए कब से होगी लागू

America News : अमेरिका ने 1 अगस्त 2025 से लगभग 100 देशों से होने वाले आयात पर 10% पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसे व्यापक वैश्विक व्यापार नीति के रीसेट के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने इस कदम की पुष्टि की है और कहा है कि यह टैरिफ उन देशों पर भी लागू होगा जो फिलहाल अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं।

America News : बेसेंट ने ब्लूमबर्ग से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति यह तय करेंगे कि किन देशों के साथ ‘सद्भावना’ से बातचीत हो रही है। उन्होंने संकेत दिया कि करीब 100 देशों को न्यूनतम 10% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस नीति को लेकर 12 देशों को पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसमें टैरिफ प्रस्तावों का विवरण है। हालांकि उन्होंने देशों के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत, जापान और यूरोपीय संघ इसमें शामिल हैं।

America News : अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इस टैरिफ का मकसद अमेरिकी निर्यात को अधिक लाभकारी व्यापार शर्तें दिलाना है, लेकिन इसकी व्यापक पहुंच इसे दशकों में सबसे बड़ा व्यापारिक पुनर्गठन बना सकती है।

America News : भारत के लिए यह फैसला खासतौर पर अहम है। भारतीय वस्तुओं पर 26% टैरिफ को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था, जिसकी समयसीमा 9 जुलाई को खत्म हो रही है। अगर तब तक कोई व्यापार समझौता नहीं होता है, तो 1 अगस्त से भारत के कई निर्यात उत्पादों पर उच्च शुल्क लग सकता है। हाल ही में दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया।

America News : अमेरिका, भारत पर अपने कृषि और डेयरी बाजारों को जेनेटिकली मॉडिफाइड उत्पादों के लिए खोलने का दबाव बना रहा है, जबकि भारत अपने कपड़ा, चमड़ा और रत्न जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों को अमेरिकी बाजार में अधिक पहुंच दिलाना चाहता है। स्टील पर टैरिफ में अब तक किसी भी देश को छूट नहीं दी गई है, जिसमें भारत भी शामिल है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : बस की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

बलरामपुर। बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के...

Related Articles

Popular Categories