सिंगरौली (मप्र)। Singrauli Accident : जिले के सरई थाना अंतर्गत खनुआ मोड़ पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में कोयला लदे ट्रेलर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों मजदूर काम से लौटकर बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे।
Singrauli Accident : मृतक की पहचान बृजभान सिंह पिता लक्षनधारी सिंह, निवासी ग्राम ठरकैला, पंचायत बकहुल के रूप में हुई है। घायल मजदूरों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए रवाना किया। इधर दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों में बढ़ती दुर्घटनाओं और लापरवाह ट्रक चालकों के खिलाफ गहरा आक्रोश नजर आ रहा है।