इंदौर। Indore News : शहर के तीन इमली ब्रिज पर बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। ब्रिज के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण इसका एक हिस्सा करीब 4 इंच नीचे सरक गया है, जिससे संरचना पर भारी दबाव पड़ रहा है। बावजूद इसके ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
Indore News : जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के बीच मरम्मत और जिम्मेदारी को लेकर खींचतान चल रही है। दोनों विभाग एक-दूसरे पर कार्रवाई का बोझ डाल रहे हैं। इस बीच, क्षेत्र में रोजाना हजारों वाहन इस ब्रिज से गुजर रहे हैं, जिससे जनसुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि करीब आठ माह पहले जीएसआईटीएस ने इस ब्रिज की तकनीकी जांच कर सुधार की सिफारिश की थी, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद भी प्रशासनिक सुस्ती के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब जब ब्रिज का हिस्सा खिसक चुका है, तब जाकर खतरे की गंभीरता सामने आई है।
स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तुरंत मजबूत मरम्मत नहीं की गई, तो यह ब्रिज कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।