Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Para Championship : पैरा चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के लाल ने रचा इतिहास…..

Para Championship :छत्तीसगढ़ के पैरा आर्मरेसलर श्रीमंत झा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जुनून और जज़्बे के आगे कोई चुनौती बड़ी नहीं होती। केरल के त्रिशूर में हुई नेशनल पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने 85 किलोग्राम वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। फाइनल में श्रीमंत ने तमिलनाडु के खिलाड़ी को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के बाद उन्होंने यह स्वर्ण पदक हाल ही में हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश के दिवंगतों को समर्पित कर मानवीय संवेदना का भी परिचय दिया।

Para Championship : श्रीमंत की इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ आम रेसलिंग एसोसिएशन ने प्रसन्नता जताई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. सुरेश बाबा समेत तमाम पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और आने वाले राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दीं। माना जा रहा है कि इस उपलब्धि को देखते हुए राज्य सरकार श्रीमंत को “राजीव गांधी खेल सम्मान” से नवाज सकती है। उनकी यह सफलता न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा देती है कि मजबूत इरादे से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories