Burhanpur News : बुरहानपुर। शहर में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से मूर्ति निर्माण पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के प्रतिबंध के बावजूद मूर्तिकार लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। प्रशासन की ओर से पहले ही 10 फीट से ऊंची मूर्तियों पर रोक लगाई गई थी, लेकिन मूर्तिकार 15 से 20 फीट की मूर्तियां बनाते पाए गए।
Burhanpur News : इस पूरे मामले को मीडिया में प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में कई मूर्तिकारों के यहां छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कई स्थानों पर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए बड़ी मूर्तियां बनती पाई गईं।
Burhanpur News : ADM और SDM ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की और अवैध रूप से बनाई जा रही मूर्तियों को हटाने के निर्देश दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद मूर्तिकारों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई एनजीटी के आदेशों को सख्ती से लागू करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।