Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS :किसानों को अमानक खाद देकर किया जा रहा है छल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा ने सौंपा ज्ञापन

CG NEWS :रोहित शर्मा/ खरोरा : खरोरा: खरोरा तहसील अंतर्गत संचालित प्राथमिक सहकारी समितियों में किसानों के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है। किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित डी.ए.पी. खाद के स्थान पर अमानक गुणवत्ता का एन.पी.के. खाद वितरित किया जा रहा है, जिससे किसान न केवल परेशान हैं बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अमानक खाद के कारण किसानों को बुवाई के समय अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में खाद डालनी पड़ रही है, जिससे उत्पादन को लेकर भी गहरी चिंता व्याप्त है।

CG NEWS :इस गंभीर विषय को लेकर पूर्व विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खाद आपूर्ति व्यवस्था में त्वरित सुधार और किसानों को मानक गुणवत्ता वाली खाद समय पर उपलब्ध कराने की मांग की गई। पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार की लापरवाही और सहकारी समितियों की कमजोर व्यवस्था के कारण किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। पहले खाद के अभाव की समस्या और अब अमानक खाद की जबरन आपूर्ति। यदि जल्द से जल्द इस गड़बड़ी को सुधारा नहीं गया तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।

CG NEWS :इस अवसर में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधोराम वर्मा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा,घनश्याम वर्मा,सुरेंद्र गिलहरे,शशांक चंद्राकर,प्रदीप मढ़रिया सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories