Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

MP News : उमंग सिंघार पर भाजपा का हमला: आदिवासी हितैषी बनने का ढोंग न करें – आशीष अग्रवाल

भोपाल। MP News : दमोह के आदिवासी बच्चे के मार्मिक बयान ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। मासूम द्वारा “हम भीख मांगकर खाते हैं…” जैसे शब्द कहने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले में एक भावुक ट्वीट कर सरकार पर करारा हमला बोला है।

उमंग सिंघार ने ट्वीट कर कहा, “आदिवासी बच्चे की आंखों में तैरते दर्द को सरकार देख नहीं पा रही। अगर संवेदनशील निर्णय नहीं लिए गए तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी।” सिंघार ने यह भी आरोप लगाया कि आदिवासियों को लगातार ज़मीन से बेदखल किया जा रहा है और उनका जीना मुश्किल कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आदिवासी परिवारों के साथ खड़ी है और अब आदिवासी बच्चों के आंसू संघर्ष का कारण बनेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस अब आदिवासी अधिकारों को लेकर निर्णायक लड़ाई के मूड में है।

मध्यप्रदेश में आदिवासी राजनीति को लेकर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता उमंग सिंघार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे आदिवासी हितैषी बनने का सिर्फ ढोंग कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में ही आदिवासियों पर सबसे ज़्यादा अत्याचार हुए, वन अधिकार पट्टों पर रोक लगी, योजनाएं बंद कर दी गईं – उस वक़्त उमंग सिंघार ने चुप्पी क्यों साध रखी थी?

MP News : आशीष अग्रवाल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रहकों का मानदेय बढ़ाकर ₹4000 किया है। साथ ही वन धन योजना, आदिवासी मिशन स्कूल और आहार अनुदान जैसी योजनाएं आदिवासी हितों को मज़बूती दे रही हैं।

पथरिया घटना पर अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहन सरकार आदिवासियों के अधिकारों को लेकर पूरी तरह संकल्पबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासी मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

WhatsApp Image 2025 06 24 at 15.20.50 WhatsApp Image 2025 06 24 at 15.20.49

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories