Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Chhatarpur Crime : महिला और बच्चों के अपहरण व हत्या के प्रयास का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से सकुशल बरामद

Chhatarpur Crime : प्रिंस भरभूंजा/छतरपुर : छतरपुर ज़िले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बच्चों के अपहरण एवं हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के महज कुछ दिनों के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत महिला मिथलेश पाल और उसके दोनों बच्चों को हरियाणा से सकुशल बरामद किया गया।

Chhatarpur Crime : 21 जून 2025 को ग्राम रेखा सुमेडी निवासी चंपा पाल ने थाना लवकुशनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि संजय राजपूत नामक युवक अपने 10-12 साथियों के साथ उनके घर आया और उनके बेटे हरिराम पाल के साथ मारपीट कर कट्टे से जानलेवा फायरिंग की। इसके बाद वह उनकी बहू मिथलेश पाल और दो बच्चों को जबरन अपने साथ ले गया।

Chhatarpur Crime : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, एएसपी विदिता डागर और एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में पांच टीमें गठित की गईं। सघन जांच और ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी संजय राजपूत और अपहृत महिला को बच्चों सहित हरियाणा से बरामद किया गया। अन्य 7 आरोपियों को भी विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया।

Chhatarpur Crime : पूछताछ में सामने आया कि महिला का संजय राजपूत से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर पारिवारिक विवाद हुआ और घटना को अंजाम दिया गया।

Chhatarpur Crime : गिरफ्तार आरोपी

संजय राजपूत, हरिश्चंद राजपूत, उत्तम राजपूत, शिवम राजपूत, सचिन यादव, राजेंद्र राजपूत, ब्रजेश राजपूत और बच्चू उर्फ भजनलाल राजपूत।

Chhatarpur Crime : जब्त सामग्री

*2 देसी कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 2 खाली खोखे
1 बोलेरो वाहन, 4 मोटरसाइकिलें
8 मोबाइल फोन

Chhatarpur Crime : इस सफल कार्रवाई में थाना लवकुशनगर, साइबर सेल और अन्य चौकियों की संयुक्त टीम का अहम योगदान रहा। एसपी अगम जैन ने इस पूरे ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories