Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Bilaspur News : टाइम स्क्वेयर होटल पर जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 6 रसूखदार गिरफ्तार…..

बिलासपुर। Bilaspur News : न्यायधानी के जाने-माने होटल टाइम स्क्वेयर में चल रहे गुप्त जुआरियों का पर्दाफाश करते हुए तारबाहर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त टीम ने बीती रात छापा मारा। बंद कमरे में छिपकर हाई स्टेक्स पर ताश खेल रहे छह स्थानीय रूपये के कारोबारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Bilaspur News : अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 5,16,000 रुपये नकद और जुआरी सामग्री जब्त की है। मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह तक पहुंचते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल ने तत्काल रेड के आदेश जारी किए। थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार और ACCU प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह एवं देवमुन पुहुप सहित टीम ने होटल के तीसरे फ्लोर पर स्थित कमरे में घेराबंदी कर छह आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार नामचीन लोग हैं—बंगाली पार्क निवासी सतीश गुप्ता (52), गोलबाजार के पास श्रवण श्रीवास्तव (42), सिविल लाइन के सुरेश कुमार (71), विनोबा नगर के नरेश गुप्ता (52), बिल्हा के अमित सिंह (45) और गोडपारा के शांतनु खंडेलवाल (47)। यह सभी विभिन्न व्यवसायों से जुड़े बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम की धारा 5 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि शहर में अवैध जुए पर लगातार नज़र रखी जा रही है और भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories