नई दिल्ली | 19 अप्रैल 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब महज 14 साल 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू कर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। बिहार के इस युवा बल्लेबाज़ ने आईपीएल का आगाज छक्का लगाकर किया और क्रिकेट की दुनिया में अपनी दस्तक को खास बना दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर वैभव को मैदान पर उतारा। जैसे ही उन्होंने पिच पर कदम रखा, सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। ओपनिंग करते हुए, वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा। यह गेंद शार्दुल ठाकुर की थी, जिसे उन्होंने कवर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेजा।
इसके बाद वैभव ने पारी के दूसरे ओवर में भी अपना दम दिखाया। इस बार गेंदबाज़ थे आवेश खान, और वैभव ने एक और शानदार छक्का लगाकर सबको बता दिया कि वह सिर्फ नाम के लिए नहीं, खेल के लिए आए हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले आईपीएल मैच में 22 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को एक तेज़ शुरुआत दी और अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। हालांकि वे अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उनके आत्मविश्वास और स्ट्रोकप्ले ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के छोटे भाई ज़ायन अफरीदी के नाम था, जिन्होंने 15 साल की उम्र में एक फ्रैंचाइज़ी लीग में डेब्यू किया था, लेकिन आईपीएल जैसी बड़ी लीग में यह कारनामा पहली बार हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा प्रतिभा को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उस समय सबको चौंकाने वाला फैसला लगा था। लेकिन शनिवार की रात वैभव ने साबित कर दिया कि वह इस कीमत के लायक हैं।