उज्जैन। Ujjain Road Accident : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन किशोरों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार तीनों किशोर तेज रफ्तार में जा रहे थे और सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की भी तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
यह घटना इलाके में शोक का माहौल बना गई है। स्थानीय लोग बार-बार युवाओं से सुरक्षित और संयमित वाहन चलाने की अपील कर रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।