Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Tikamgarh News : विजयपुर गांव में पिता-पुत्र की नृशंस हत्या, सिर कटा शव मिलने से नरबलि की आशंका से फैली दहशत

टीकमगढ़ /संतोष कुशवाहा : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में एक ही रात में पिता पुत्र की हत्या से मची सनसनी, जहां पिता की हत्या घर के अंदर की गई है तो वही पुत्र की हत्या गांव के बाहर बड़े ही रहस्यमय तरीके से गला रेतकर सिर को धड़ से जुदा करके की गई है, यह हत्या गांव के बाहर बने गौंड बब्बा देव स्थान पर की गई है, जहां हत्यारे ने मृतक के सिर को काटकर धड़ से जुदा कर सिर को एक स्थान पर सीधा रख दिया है,
.

 

Tikamgarh News : वही मृतक के सिर के पास नरियल व कुछ पूजा पाठ से संबंधित सामग्री पाई गई है, देव स्थान होने व इस प्रकार की सामग्री होने से ग्रामीणों व मृतक के परिजनों द्वारा नरबलि की आशंका जताई जा रही है, वही ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता और पुत्र दोनों के शवों को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tikamgarh News : दरअसल यह पूरी घटना टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव की है, जहां गांव के देव स्थान गोंड बब्बा के चबूतरे के पास आज सुबह गांव के लोगों ने एक धड़ कटी लाश को देखा, जिसका सिर धड़ से कुछ ही दूरी पर रेतकर सीधा रखा गया था, जिसे देख लोगों मे दहशत का माहौल बन गया, तत्काल गांव के लोगो ने इसके सूचना पुलिस को दी और मृतक की शिनाख्त गांव के बाहर खेत पर बने मकान में रहने वाले अखिलेश कुशवाहा उम्र 32 वर्ष के रूप में की, लोगों ने बताया की मृतक लंबे समय से गांव के बाहर खेत पर अपने परिवार के साथ निवासरत था और जहां मृतक का शव मिला है।

 

Tikamgarh News : वहां से इस देव स्थान की दूरी लगभग 500 मीटर है और इस चट्टान नुमा देव स्थान पर पूरा गांव विशेष अवसरों पर पूजा पाठ के लिये एकत्रित होता है, घटना स्थल पर पुलिस ने एक चिलम, माचिश, पूजा पाठ की कुछ सामग्री व नरियल बरामद किया है, ग्रामीणों ने व परिजनों ने मौके पर जो पूजा पाठ की सामग्री देखी है उसे देखकर उन्होंने नरबलि की आशंका जताई है, पिता पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या को लेकर गांव में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

MP TOP 5 Breaking News : मध्यप्रदेश की आज की 5 बड़ी खबरें……

MP TOP 5 Breaking News 1. विदेश से लौटेंगे मुख्यमंत्री...

Related Articles

Popular Categories