Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

हल्दी के मंडप से उठा दूल्हा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा: कबीरधाम जिले में एक शादी समारोह उस वक्त सनसनी में बदल गया जब हल्दी रस्म के दौरान पुलिस ने मंडप में एंट्री कर दूल्हा बने SIB के प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी को गिरफ्तार कर लिया। चेहरे पर हल्दी लगे दूल्हे को इस तरह मंडप से उठाए जाने पर वहां मौजूद रिश्तेदार और मेहमान दंग रह गए। दरअसल, बहादुर सिंह पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी और एक युवती के साथ लंबे समय तक दैहिक शोषण करने के गंभीर आरोप हैं। एक दिन पहले ही उसके खिलाफ फर्जी नियुक्ति आदेश देने की दूसरी FIR भी दर्ज हुई थी।

जैसे ही पुलिस को उसकी लोकेशन मिली, टीम ने देर करते हुए मंडप में पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी ने तीन युवकों से आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ली थी और उन्हें नकली नियुक्ति आदेश थमा दिए थे, जो जांच में फर्जी पाए गए।

एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत और गंभीर शिकायतें मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि बहादुर सिंह मरावी पहले भी कई विवादों में रह चुका है, लेकिन इस बार शिकंजा कस गया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP News : शराब की हर बोतल पर अब आबकारी विभाग की नजर…..

भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री...

Related Articles

Popular Categories