कोरबा। शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने दो वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार यादव को लोरमी (जिला मुंगेली) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामसागरपारा कोरबा निवासी रत्ना राजपूत ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 22 वर्षीय बेटी दुर्गा राजपूत अपने पति राजकुमार यादव और दो बच्चों के साथ उनके घर में रह रही थी। 13 अप्रैल को दोपहर के समय घर में केवल दंपती और उनके बच्चे ही मौजूद थे। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद राजकुमार यादव दो वर्षीय बेटे रियांश को लेकर घर में ताला लगाकर फरार हो गया।
बाद में पड़ोसियों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और शक के आधार पर दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर दुर्गा राजपूत का शव बिस्तर पर पड़ा मिला और उनकी छोटी बेटी शव के पास बैठी रो रही थी। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 19/2025 के तहत धारा 194 बीएनएस में मामला दर्ज कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर की रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर मामला धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या में बदल दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमबी पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम में उप निरीक्षक नागेश तिवारी, शारदा वर्मा, सउनि टंकेश्वर यादव, आरक्षक कवल चन्द्रा और कौशल प्रसाद महिलांगे शामिल रहे।
टीम ने आरोपी की तलाश में सारसडोल, नगचुरी, चिंगराज पारा और लोरमी जैसे स्थानों पर लगातार दबिश दी। अंततः 15 अप्रैल को लोरमी बस स्टैंड के पास से आरोपी को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी दुर्गा उस पर चरित्र को लेकर संदेह करती थी, जिससे आए दिन विवाद होता था। 12 अप्रैल को दुर्गा का जन्मदिन भी मनाया गया था, लेकिन उसी रात और फिर अगले दिन विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।