Sponge-Iron Factory Incident : बिलासपुर : बिलासपुर के मंगल स्पंज आयरन फैक्ट्री में काम करते समय 25 वर्षीय क्रेन ऑपरेटर मिथलेश यादव 30 फीट ऊंचाई से गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन अस्पताल में हंगामा कर रहे थे और मुआवजे के बिना शव लेने से इंकार कर दिया।
Sponge-Iron Factory Incident : मिथलेश यादव बिल्हा क्षेत्र के दगौरी निवासी थे और पिछले पांच साल से फैक्ट्री में काम कर रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब वह ऊंचाई पर काम कर रहा था और अचानक संतुलन खो बैठा। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने तुरंत प्रबंधन को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
READ MORE: Raipur News : रायपुर बंद को चैंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन नहीं, दुकानें और स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे
Sponge-Iron Factory Incident : परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा दिए बिना शव नहीं भेजने का फैसला किया। पुलिस ने शुक्रवार को फैक्ट्री में जांच करने का एलान किया है। परिजन अधिकारियों से जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                