बैतूल: मध्यप्रदेश मलकापुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पातालकोट एक्सप्रेस की जनरल बोगी से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं उठते ही यात्रियों में घबराहट फैल गई और सभी लोग आनन-फानन में कोच से बाहर निकल गए।
जानकारी के अनुसार, ब्रेक चिपकने के कारण कोच में धुआं उठ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की जांच-पड़ताल के बाद स्थिति सामान्य पाई गई। इसके बाद ट्रेन को बैतूल और फिर इटारसी की ओर रवाना किया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बैतूल स्टेशन पर भी ब्रेक सिस्टम की दोबारा जांच की और सब कुछ सामान्य मिलने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। यात्रियों ने राहत की सांस ली और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।