Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Shahdol News : जल प्रलय : थाना, अस्पताल, बैंक सब डूबे, पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी निकालते दिखे….

शहडोल (मध्य प्रदेश)। Shahdol News : बीते दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने शहडोल शहर को बेहाल कर दिया है। जलभराव की स्थिति अब केवल सड़कों और मोहल्लों तक सीमित नहीं रही, बल्कि शहर के सबसे महत्वपूर्ण संस्थान—पुलिस थाना, जिला अस्पताल और बैंक तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि पुलिसकर्मी अब अपराधियों को पकड़ने की बजाय बाल्टी और मग्गे से थाने से पानी निकालते नजर आ रहे हैं।

Shahdol News : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाना पूरी तरह जलमग्न हो गया है। अंदर रखी जरूरी फाइलें, दस्तावेज, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सब पानी में डूब चुके हैं। पूरे थाना परिसर में कमर तक पानी भरा हुआ है, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।

शहर के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल की स्थिति भी चिंताजनक है। यहां वार्डों से लेकर ऑपरेशन थियेटर के बाहर तक पानी भरा है, जिससे मरीजों की देखभाल में बड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं। एक्सिस बैंक समेत अन्य सरकारी और निजी संस्थान भी पानी में डूबे हुए हैं। स्टेशन पर रेल पटरी तक पानी में डूब चुकी है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है।

इस पूरे हालात ने नगर प्रशासन की तैयारी और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हर साल की तरह इस बार भी बारिश ने शहडोल की लचर प्लानिंग और निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। अब शहरवासी इसी उम्मीद में हैं कि कोई प्रशासनिक राहत जल्द मिले, वरना हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories