भोपाल। Sarkari Naukari : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) से नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत और उम्मीद की खबर है। आने वाले महीनों में आयोग कुल 5562 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इन पदों में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, मेडिकल एक्सपर्ट, यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी जैसे प्रमुख पद शामिल हैं।
Sarkari Naukari : पिछले डेढ़ साल में आयोग ने 3756 पदों पर नियुक्तियां दी हैं, जिसमें 72 डिप्टी कलेक्टर और 51 डीएसपी जैसे प्रशासनिक पद भी शामिल हैं। वर्तमान में पीएससी के जरिए 5317 पदों के लिए 61 भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।
जून-जुलाई में आयोग द्वारा 2197 प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सरकारी सेवा में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर माना जा रहा है। शासन का फोकस खाली पदों को तेजी से भरने और युवाओं को रोजगार देने पर है।