Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Salasar Balaji : सालासर बालाजी मंगल आरती, करें लाइव दर्शन

सालासर (राजस्थान): Salasar Balaji : देशभर से आए श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र, सालासर बालाजी धाम में आज, 16 जुलाई 2025 को सुबह 5:00 बजे मंगला आरती का आयोजन किया गया। ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुसार, यह आरती निर्धारित समय पर शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया।

Salasar Balaji : आरती के दौरान मंदिर परिसर ‘जय बालाजी’ और ‘जय श्री राम’ के जयकारों से गूंज उठा। सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान बालाजी की पहली आरती में भाग लेकर अपने दिन की शुरुआत की और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए, दर्शन और आरती के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ताकि दूरदराज से आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो।

मंगल आरती के बाद, भक्तों ने बालाजी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। सालासर बालाजी मंदिर में प्रतिदिन होने वाली यह मंगल आरती भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इसे दिन की शुरुआत का एक पवित्र और शुभ क्षण माना जाता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories