Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

सिंदूर का बदला, पाकिस्तान हुआ कंगला, तेजी से वायरल हो रही पेंटिंग….

भिलाई | भिलाई के कलाकार अंकुश देवांगन की एक भावनात्मक पेंटिंग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस चित्रकला में भारतीय सेना के सम्मान और बलिदान को दर्शाते हुए एक नवविवाहिता को चित्रित किया गया है, जो शादी के महज छह दिन बाद विधवा हो जाती है। सिर झुकाए, सूनी आंखों से शून्य में ताकती महिला की छवि ने दर्शकों का दिल छू लिया है।

पेंटिंग में उकेरी गई लाइन — ‘सिंदूर का बदला, पाकिस्तान हुआ कंगला’ — सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और राष्ट्रभक्ति की भावना को नया स्वर दे रही है। यह पेंटिंग सिविक सेंटर स्थित कृष्ण अर्जुन रथ परिसर में प्रदर्शित की गई है, जहां रोज़ाना सैकड़ों लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं।

अंकुश की यह कृति सिर्फ कला नहीं, एक भावनात्मक दस्तावेज बन गई है जो शहीदों के परिवारों की पीड़ा और देशभक्ति का गहरा संदेश देती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories