नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपये के नए बैंक नोट जारी करने जा रहा है, जो महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ के अंतर्गत आएंगे। इन नोटों की खास बात यह होगी कि इनमें रिज़र्व बैंक के नव-नियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जिससे यह नोट मौजूदा श्रृंखला से भिन्न पहचान पाएंगे।
आरबीआई सूत्रों के अनुसार, नए नोटों में नकली मुद्रा की रोकथाम के लिए बेहतर सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है। हालांकि, इनका रंग, डिज़ाइन और आयाम पहले से प्रचलित महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ के 20 रुपये के नोट के समान ही रहेंगे। इसके अलावा, बाजार में पहले से चल रहे 20 रुपये के सभी नोट भी वैध और स्वीकार्य रहेंगे।
केंद्रीय बैंक का यह कदम नकली मुद्रा पर नियंत्रण, नोटों की आपूर्ति बनाए रखने और प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है। यह बदलाव बैंकिंग और आम जनता दोनों के लिए समान रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।