Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Rajim : महानदी पुल से महिला ने लगाई छलांग, पुलिस और गोताखोरों ने बचाई जान

Rajim : रायपुर/नवापारा — छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले के नवापारा थाना क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग महिला ने महानदी पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुल से गुजर रहे लोगों ने यह दृश्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही नवापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को रेस्क्यू किया गया। घटना नवापारा और राजिम को जोड़ने वाले पुल की है। महिला पानी में गिरने के बाद खुद तैरकर एक पिलर के बीच जाकर बैठ गई, जिससे उसकी जान बच गई। रेस्क्यू टीम ने सतर्कता से उसे बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

कौन थी महिला?

महिला की पहचान कुमारी बाई सतनामी के रूप में हुई है, जो सुंदरनगर घोंट गांव की रहने वाली है। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की। पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ के बाद ही कारण सामने आ सकेगा।

पुलिस की तत्परता से बची जान

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती और गोताखोरों की मदद नहीं ली जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानसिक तनाव, पारिवारिक कारण या अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories