Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Rajdhani Raipur : कई इलाकों में घंटों रहा अंधेरा, नाराज़ लोगों ने घेरा बिजली दफ्तर….

रायपुर। Rajdhani Raipur : राजधानी में मंगलवार शाम की बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोल दी। तेज़ हवा और बूंदाबांदी के बाद शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। पॉश कॉलोनियों से लेकर आम मोहल्लों तक लोग घंटों अंधेरे में जूझते रहे।

Rajdhani Raipur : शंकर नगर, गीतांजलि नगर, गायत्री नगर और क्रिस्टल अर्केड जैसे इलाकों में शाम 5 बजे के बाद बिजली चली गई, जो रात तक वापस नहीं आई। इससे नाराज़ लोग देर रात बिजली दफ्तर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने विभाग को चेतावनी दी कि अगर एक घंटे में बिजली बहाल नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

स्थिति बिगड़ते देख बिजली विभाग के कर्मचारी मौके से निकल गए और हालात को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

बिजली विभाग की हेल्पलाइन पर एक रात में 200 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि हर बारिश के साथ ऐसी ही स्थिति बनती है, लेकिन विभाग कोई स्थायी इंतज़ाम नहीं करता।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories