Raja Raghuvanshi Murder Case : 1: राजा रघुवंशी हत्याकांड – पांच आरोपियों पर हत्या के आरोप तय
इंदौर। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की अदालत ने इस केस में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी सहित पांचों आरोपियों पर हत्या और सबूत मिटाने के आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने माना कि सभी आरोपी हत्या की साजिश में शामिल थे। पुलिस अब सबूत नष्ट करने में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट फाइल करने की तैयारी में है। इस हाई-प्रोफाइल केस में अब ट्रायल की प्रक्रिया तेज हो सकती है।
read more : Indore Viral Video : पवनपुरी कॉलोनी में बवाल, आखिर बजरंग दल ने मुस्लिम युवक को क्यों पीटा…
2: इंदौर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई – चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले दो युवक गिरफ्तार
इंदौर। साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट शेयर करने के आरोप में दो युवकों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी खातेगांव स्थित एक एनजीओ में हाउस ब्रदर के रूप में काम करते थे। दोनों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप पर अश्लील कंटेंट शेयर किया था। इस मामले में शिकायत केंद्र सरकार के नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन पोर्टल से साइबर पुलिस को मिली थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
3: इंदौर में फिर सक्रिय चेन स्नैचर गैंग – महिला के साथ दिनदहाड़े लूट
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के साठ फीट रोड पर महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है। सोमवार शाम जब महिला सब्जी खरीदने बाजार जा रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उसके गले से चेन छीन ली और फरार हो गए। महिला ने घटना की शिकायत 24 घंटे बाद थाने में दर्ज कराई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर रही है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                