गाजीपुर/इंदौर। Raja Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई रहस्यमयी मौत अब एक सोची-समझी हत्या साबित हो रही है, जिसकी मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी है। मामले ने नया मोड़ तब लिया जब सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले करने की नींव रख दी।
Raja Murder Case : रविवार देर रात करीब 1 बजे सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर अकेली पहुंची और रोते हुए ढाबा मालिक से फोन मांगा। उसने उसी फोन से अपने भाई गोविंद रघुवंशी को वीडियो कॉल कर बताया कि वह गाजीपुर में है। यह खबर मिलते ही परिवार ने इंदौर पुलिस को सूचित किया, और गाजीपुर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
ढाबा मालिक ने भी सोनम की मानसिक स्थिति को देखते हुए 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सोनम को हिरासत में लेकर स्थानीय वन स्टॉप सेंटर में ले गई, जहां उससे पूछताछ जारी है।
Raja Murder Case
इस सनसनीखेज प्रकरण की पुष्टि खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर की है। मेघालय पुलिस पहले ही इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चौथे की तलाश जारी है।
ढाबा मालिक के अनुसार, “रात एक बजे वह मेरे पास आई, रो रही थी। बोली कि घर पर बात करनी है। मैंने उसे फोन दिया। फिर पुलिस को कॉल किया। वह बिल्कुल अकेली थी, साथ में कोई नहीं था।”
अब इस हत्याकांड में सोनम की संलिप्तता ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है, और पुलिस की जांच इस दिशा में तेज हो चुकी है कि पति की हत्या की योजना सोनम ने कैसे, क्यों और किन लोगों के साथ मिलकर रची। आने वाले दिनों में इस केस में और भी चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।