RAIPUR CRIME :रायपुर: रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र स्थित जीई रोड पर मौजूद रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी समेत चोरी का सामान खरीदने वाले चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 21 लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया है।
RAIPUR CRIME :जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह वारदात 25-26 मई की रात करीब 1:30 बजे अंजाम दी गई थी। रिलायंस डिजिटल स्टोर के डिपार्टमेंट मैनेजर सोमनाथ लसेर को सूचना मिली कि स्टोर में चोरी हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्टोर का गेट टूटा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि एक व्यक्ति स्टोर का कांच तोड़कर अंदर घुसा और आईफोन सेक्शन से महंगे मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराकर फरार हो गया।
RAIPUR CRIME :सरस्वती नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।
RAIPUR CRIME :जांच के दौरान पुलिस ने चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में 17 नग आईफोन, 2 स्मार्टवॉच और 1 एप्पल ईयरपॉड चोरी करना कबूल किया। उसने बताया कि ये सामान निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल और आशीष लखवानी को बेचा था।
RAIPUR CRIME : पुलिस ने इन चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 आईफोन, 2 स्मार्टवॉच, 1 एप्पल ईयरपॉड और घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा वाहन जब्त किया है। जप्त सामान की कुल कीमत लगभग ₹21 लाख आंकी गई है।
RAIPUR CRIME : इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 111/25 के तहत **धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चोरी का सामान रखने के आरोप में सभी खरीदारों पर भी धारा 317(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में सरस्वती नगर थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी परेश पांडे और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
RAIPUR CRIME : गिरफ्तार आरोपी
01. मयंक दीक्षित पिता रवि दीक्षित उम्र 21 साल सा 8 मंदिर के पास ब्रम्हकुमारी आश्रम के सामने चौबे कॉलोनी थाना आजाद चौक रायपुर।
02. अमित अग्रवाल पिता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल उम्र 44 पता समता कॉलोनी आमातलब होम्योपैथिक कॉलेज वाली पहली मकान रामकुंड थाना आजाद चौक रायपुर।
03. निखिल गर्ग पिता स्व दर्शन गर्ग उम्र 29 पता शंकर नगर अपच स्टेट आस्था ग्रेन फ्लैट 807 थाना पंडरी रायपुर।
04. चंदन वर्मा पिता राजेश कुमार वर्मा उम्र 19 साल स्थाई पता खौली सोनभता खरोरा के पास गाँव हाल पता गुड़ियारी पहाड़ी चौक कृष्णा नगर रायपुर।
05. आशीष लखवानी पिता शंकर लाल लखवानी उम्र 29 पता लाखे नगर चौक के पास थाना आजाद चौक रायपुर।