Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजित डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। अमित शाह ने हमले की पूरी जानकारी पीएम मोदी को दी। CCS बैठक में सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। राजनाथ सिंह ने हमले को “कायराना” करार देते हुए कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सरकार अडिग है। हम हमलावरों के साथ-साथ साजिशकर्ताओं को भी जवाब देंगे। जल्द ही घाटी में सुरक्षा अभियान तेज किए जा सकते हैं।