Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Narsinghgarh News : दलित युवकों को बेइज्जत कर निकाला जुलूस, मुंह पर कालिख भी पोती…

नरसिंहगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र के छाबड़ गांव में अमानवीयता की सारी हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो दलित युवकों को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उनके चेहरे पर कालिख पोतकर और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस भी निकाला गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।

Narsinghgarh News : पीड़ित अनोख वर्मा और महेश वर्मा के मुताबिक, अनोख के पिता हरचंद्र वर्मा ने गांव के कुछ लोगों से करीब छह लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। परिवार ने पैसा लौटाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन आरोप है कि इससे पहले ही कथित दबंगों ने उनकी पुश्तैनी 10 बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया।

जब अनोख ने जमीन के बदले उधारी का समायोजन करने की बात कही, तो 13 मई को खेत पर ही उसे और उसके साथी महेश वर्मा को पकड़ लिया गया। दोनों को पीटने के बाद उनके कपड़े उतरवाकर चेहरे पर कालिख पोती गई और जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में जुलूस निकाला गया।

वीडियो वायरल होने के बाद कुरावर पुलिस हरकत में आई और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन पर मारपीट, अपमानजनक व्यवहार और SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान की गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories